जमशेदपुर। राज्य के सभी जिलों में स्थापित रेडक्रॉस की जिला शाखाएं मानवसेवी कार्यक्रमों को रेडक्रॉस सोसाईटी के उद्देश्यों के अनुरूप तेजी से आगे बढायेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जरूरत के समय सेवा प्राप्त हो सके। उक्त जानकारी रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव एवं रेडक्रॉस झारखंड राज्यशाखा के प्रतिनिधि बिजय कुमार सिंह ने आज राजभवन, रांची में महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव व रेडक्रॉस राज्यशाखा के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी से मुलाकात के बाद दी। उन्होने कहा कि डॉ. कुलकर्णी रेडक्रॉस सोसाईटी के क्रियाकलापों को लेकर गंभीर है और राज्य में रेडक्रॉस की गतिविधियों को एक मानक रूप प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं, विशेषकर रक्तदान, मोतियाबिन्द ऑपरेशन, स्वास्थ्य शिविर एवं जरूरत के समय एम्बुलेंस सेवा रेडक्रॉस की सभी जिला शाखाओं के माध्यम से संचालित किये जाएं, श्री सिंह ने इस हेतु एक राज्यस्तरीय कमिटी गठन तथा रेडक्रॉस के राज्य की सभी जिला शाखाओं के साथ बैठक हेतु विचार विमर्श किया।
श्री सिंह ने डॉ. कुलकर्णी को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर को रेडक्रॉस पूर्वी सिंहभूम द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान महायज्ञ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जिसे उन्होने स्वीकार किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा मच्छरजनित बीमारियों को लेकर रक्तदाताओं तथा कम्पोनेन्ट डोनर को तत्पर रहने को कहा गया है, ताकि हर जरूरतमंद को समय से इसे उपलब्ध कराया जा सके। रेडक्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह इसके लिए नियमित रूप से कम्पोनेन्ट डोनर से सम्पर्क बनाये हुए है, दो दिनों में एसडीपी प्लेटलेट जरूरत के 6 मामलों में जरूरतमंदों को समय से प्लेटलेटस मिल सके।
इसके लिए टाटा स्टील कर्मी पंकज कुमार ने दूसरी बार, यूनियन कमेटी मेम्बर मनोज मिश्रा ने 11वीं बार, नियमित रक्तदाता ए आलम ने 18वीं बार, टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने 22वीं बार तथा सिद्धार्थ सुमन ने 11वीं बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) दान किया। रेडक्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक की वरीय चिकित्सक डॉ. रीता सिंह, डॉ. निर्जला झा, जमशेदपुर ब्लड बैंक के महाप्रबंधक संजय चौधरी ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव ने मानवता की सेवा से जुड़े रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment