Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

तीन दिवसीय महासंग्राम फुटबॉल प्रतियोगिता का झामुमो नेता सन्नी उरांव ने किया उद्घाटन, यंग बॉयज क्लब सीकेपी ने जीता उद्घाटन मैच, JMM leader Sunny Oraon inaugurated the three-day Mahasangram football competition, Young Boys Club CKP won the inaugural match,

 


सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को रोलाडीह मैदान में मिला बेहतर मंच : सन्नी उरांव 

चाईबासा । शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को रोलाडीह- मागुरदा के सौजन्य से चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह स्कूल मैदान में तीन दिवसीय महासंग्राम फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दिशम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव एवं विशिष्ट अतिथि में प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, उप प्रमुख विनय प्रधान, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मुखिया सोमनाथ कोया, पिंकी जोंकों, मेलानी बोदरा, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन हांसदा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, झामुमो नेता प्रदीप महतो, लोचन महाली, अमर सिंह बोदरा, बबलू कोडा, ताराकांत सिजुई, ग्रामीण मुंडा वीर सिंह हांसदा आदि ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 



तत्पश्चाप उद्घाटन मैच पुंडीदीरी फुटबॉल क्लब व यंग बॉयज क्लब सीकेपी बीच खेला गया। जिसमें यंग बॉयज क्लब सीकेपी की टीम 1-0 गोल से विजय बना और आगे खेलने के लिए जगह बनाई। ‌इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए झामुमो नेता सन्नी उरांव कहा कि रोलाडीह ऐतिहासिक मैदान में फुटबॉल महासंग्राम आयोजित कर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर मंच दिया गया है। मेरे पिता चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव हमेशा खिलाड़ियों के हित के बारे में सोचते हैं। 


हमेशा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन कर प्रथम प्राइस के हकदार बनने के लिए हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1,30000,, द्वितीय पुरस्कार 80,000, तीसरा पुरस्कार 50,000 दिया जाएगा। इसके अलावा चौथा, पांचवां व छटवां पुरस्कार के रूप में 20-20 हजार रुपए नगद  दिए जाएंगे। 


प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार तांती, उपाध्यक्ष डुबराज सवैया, सचिव मोटू महतो, उपसचिव लक्ष्मण बांकिरा, श्रीधर महतो, कोषाध्यक्ष अनिल सामड, अंगद महतो, उपकोषाध्यक्ष नंदलाल हांसदा, बबलू महतो, संरक्षक मिलन बांकिरा, मधु सामड, सह संरक्षक विनोद महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template