गुवा। झामुमो प्रखंड समिति नोवामुंड़ी की आज गुरूवार को एक बैठक गुवा के हिरजीहाटिंग मैं आयोजित किया। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन सह झामुमो नेत्री उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप की उपस्थिति में की गई। बैठक में आगामी विधानसभा मैं जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो महा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। क्योंकि विगत दिनों संसदीय लोकसभा चुनाव में देखा गया है कि इस विधानसभा क्षेत्र में झामुमो का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से आम जनता,मतदाता एवं कार्यकर्ताओं की मांग है कि महा गठबंधन के तहत पार्टी यह शीट झामुमो को देती है तो भारी मतों से जीत दर्ज करायेगी। जैसा कि विगत दिनों लोकसभा चुनाव मैं देखने को मिला। और यदि यह सीट कांग्रेस को मिलती है तो यह बीजेपी के लिए आसान जीत होगी। विगत चुनाव के मद्देनजर सेटिंग विधायक को क्रिया कलापों कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी देखीं है। यही कारण है कि कांग्रेस के सेटिंग विधायक से झामुमो को कार्यकर्ता का विश्वास नहीं रहा है।
इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव झामुमो मजबूती के साथ महा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। आगामी 8 सितंबर गुवा शहीद दिवस के दिन प्रखंड समिति के माध्यम से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा चुनाव लड़ने की मनसा से अवगत कराएंगी। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप, हेमराज सोनार,रिमू बहादुर सहित महिलाएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment