गुवा। सारंडा जंगल स्थित ससंग्दा (किरीबुरु) वन क्षेत्र अन्तर्गत करमपदा-तोपाडीह ग्रामीण वन सड़क मार्ग पर आवागमन के दौरान जंगली हाथी द्वारा मारा गया ओडिशा के तोपाडीह निवासी बीमल जक्रियास की पत्नी प्रेम दानी मुंडा को किरीबुरु के रेंजर शंकर भगत ने मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत की मुखिया लिपि मुंडा व मजदूर नेता वीर सिंह मुंडा के द्वारा सत्यापित करने के बाद मृतक की पत्नी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
किरीबुरु के रेंजर शंकर भगत ने कहा कि सारंडा के ग्रामीणों को वन्यप्राणियों द्वारा हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है यह दुःखद है। लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात का है कि आप ग्रामीण हाथियों या अन्य वन प्राणियों का कौरिडोर को जंगल काट, नया घर बनाकर आदि वजहों से खंडित कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर वन्यप्राणियों का कौरिडोर को बचाना है तथा लकड़ी तस्करों के खिलाफ संयुक्त प्रयास से अभियान चलाना है। रेंजर ने कहा कि हाथियों का 11 सदस्यीय समूह जिसमें दो बच्चा शामिल है वह करमपदा कम्पार्टमेंट के जंगलों में सक्रिय है। हाथियों से ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित करें तथा उससे लोगों को बचाव हेतु जागरुक करें।
No comments:
Post a Comment