Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पटमदा में ग्रामीणों के बीच इनर व्हील क्लब की पोषक सप्ताह, Nutrition week of Inner Wheel Club among villagers in Patmada,


जमशेदपुर। इस्पात नगरी जमशेदपुर से 30 किमी दूर हरे-भरे प्रकृति के गोद में बसे पूर्वी सिंहभूम के पटमदा अंचल में 4 सितंबर देर शाम को इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट द्वारा पोषक सप्ताह का आयोजन के साथ-साथ बच्चों को पठन सामग्री भेंट किया गया। साथ ही गांव स्थित सामुदायिक भवन के विद्युत ब्यवस्था की मरम्मत और वैद्युतिन सामान भी प्रदान किया गया। इस दौरान 50 ग्रामीण महिलाये और 50 छोटे बच्चों लाभार्थी के रूप में समारोह में भाग ली। 



इस समारोह के दौरान इनर व्हील क्लब-जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्षा पापिया चटर्जी के नेतृत्व में क्लब के आला अधिकारी और सदस्याओं ने पूरे जोश खरोश के साथ ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर उनके जीवन शैली से रु-ब रु हुए। इनर व्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा ने इस सभा मे ग्रामीण बच्चों को ब्यक्तिगत स्वछता की जरूरत के बारे जागरूक की। वहीं कल्ब के सदस्या अनु सोहन पल ने ग्रामीण महिलायों को रोज़मर्रा की जीवन मे पोषण और संतुलित आहार के बारे विस्तृत रूप से बताएं। 


इस मौके पर 50 ग्रामीण महिलायों के बीच प्रति महिला को 500 ग्राम न्यूट्रिला, स्वास्थ पेय हार्लिक्स, केला, सत्तू, बिस्किट आदि सम्मिलित पोषक पैक  प्रदान किया गया। 7 वर्ष तक उम्र के बच्चों को पठन सामग्री पैक जिसमें कलर पेंसिल, कॉपी, रबर, कप केक आदि दिया गया। क्लब के उपाध्यक्ष सनोबर हसन और सदस्या रज़िया अली के सौजन्य से गांव के सामुदायिक भवन की खराब विद्युत ब्यवस्था की मरम्मत करवाते हुए भवन में रखने के लिए 25 कुर्सी, 4 टेबल, 1 टेबल पंखा आदि भेंट किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में क्लब के कोषाध्यक्ष रंजीता सिन्हा के साथ-साथ सदस्या निकुंज फ्रांसिस, जया चौधरी और बर्नाली लाहिड़ी का भरपूर योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template