गुवा। झारखण्ड स्कूल, मेघाहातुबुरु के पीछे स्थित ठेकेदार का एक पुराना स्टोर असामाजिक तत्वों, स्कूली छात्रों व नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। सुबह से लेकर देर रात तक होने वाली इस अड्डेबाजी से सेल आवासों में रहने वाले सेलकर्मी व उनके परिजन परेशान हैं। सेलकर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन इस स्टोर में अलग-अलग ग्रुप में दर्जनों युवक आते हैं। इसमें नाबालिक स्कूली छात्र भी रहते हैं।
ये लोग स्टोर के अंदर बैठकर शराब, गांजा आदि नशा का सेवन करते हैं। स्कूल ड्रेस व बैग लिये कुछ छात्रों में नशाखोरी की आदत पड़ गई है, जिस कारण वह स्कूल भी नहीं जाते एवं नशे में निरंतर शोर मचाते हैं। ऐसे बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। लोगों ने बताया कि नशा की लत ने ऐसे युवाओं को चोरी व अन्य अपराध की ओर धकेल रहा है। अब तो सेलकर्मियों के आवासीय क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की चोरी की घटनायें भी बढ़ रही है।
No comments:
Post a Comment