Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आठ सितंबर शहादत दिवस पर गुवा बाजार से सभा स्थल जाने वाले रास्तों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगी : एसडीओ, On September 8 Martyrdom Day, movement of vehicles will be completely disrupted on the routes leading from Guava Bazaar to the meeting place: SDO.

 


गुवा। आगामी 8 सितंबर गुवा गोलीकांड मैं शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने व आमसभा का आयोजन होगा। इस शहादत दिवस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री, विधायक एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, ग्रामीण, मुंडा, मानकी गुवा पहुंचेंगे। इस शहादत दिवस पर तकरीबन 10 हजार लोगों की पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आगामी 8 सितंबर को होने वाले भीड़ को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में गुवा थाना में आज शाम 4 बजे शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधिगण, बाजार समिति एवं गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं होनेवाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा गुवा पहुंचने से पूर्व हिरजीहाटिंग के फुटबॉल मैदान में बड़ी एवं छोटी वाहनों रोक दी जाएगी। 



साथ ही बैठक में एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि गुवा बाजार स्थित शहीद स्थल से लेकर जनसभा तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इस दौरान जगह-जगह बेरिकेटेड लगाया जाएगा। और सभी जगह पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि पिछले साल शहादत दिवस पर खाने पर लूट मच गई थी। और लोग राशन सामग्री लुटकर चलते बने थे। इसको देखते हुए एसडीओ ने कहा कि इस बार खाने की व्यवस्था गाड़ियों पर आने वाले लोगों को गाड़ियों के पास ही खाने का पैकेट बनाकर दे दी जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी विशेष प्रभार दिया गया। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।


बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी गुवा नीतीश कुमार,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सु‌श्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, अनुराधा राव,पदमा केसरी,रेखा देवी, वृंदावन गोप, जयसिंह नायक, तुफान घोष, जानों चातर, विनोद सिंह, राकेश यादव, अंतर्यामी महाकुड़ सहित अन्य मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template