गुवा। दुर्गापुजा कमेटी, छोटानागरा की विशेष बैठक मुंडा बिनोद बारीक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ दुर्गापुजा का आयोजन करने का फैसला किया गया। इसके लिये पुरानी कमिटी को भंग कर नयी कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
नयी कमेटी के अध्यक्ष पंकज दास, सचिव तरुण दास, संयोजक राजकुमार खण्डाईत, उपाध्यक्ष नारद गोप, उप सचिव सुनील गोप, पंडाल संचालक राजेश सांडिल, मानस गोप, श्रीकांत गोप, संजय गोप, कोषाध्यक्ष अभिनाश खण्डाईत, सह कोषाध्यक्ष राजू सांडिल, पूजा व्यवस्था हेमंत गोप, प्रशासनिक व्यवस्था बिनोद गोप, सुशेन गोप, कानुराम देवगम, बिरंची गोप, प्रकाश गोप, बिजली व्यवस्था लक्ष्मण बोदरा, राकेश खण्डाईत, कृष्णा खण्डाईत, अजय दास, कार्यकारिणी सदस्य तारणी गोप व अन्य को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment