गुवा। राम नगर स्थित श्रीराम मंदिर दुर्गापूजा कमिटी, गुवा की अहम बैठक राम मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर पुरानी कमिटी को भंग कर नयी कमिटी का गठन किया गया। नयी कमिटी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़, अध्यक्ष गोविन्द पाठक, महासचिव आरके झा, सजिव मोहन महतो, हेमराज सोनार, संयुक्त सचिव बी चटर्जी, निर्मलजीत सिंह,कोषाध्यक्ष राहुल गोच्छाईत, राहुल मल्लिक, विनय प्रसाद, सहायक कोषाध्यक्ष मिलन सिंह, राजन सिंह, टुटू परीडा, कार्यकारिणी सदस्यों में नरेश दास, टिंकू, सूरज, सागर, कौशिक, चिकू, राजू, इन्द्रजीत, रंजित को रखा गया।
No comments:
Post a Comment