जमशेदपर। मिशन भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास एवं झारखंड टीम के द्वारा हमारे देश के वीर शहीद स्वतंत्रता संग्रामी महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर फूलमाला चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित किए। वहीं मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमारे देश के वीर सुपूत खुदीराम बोस मात्रा 19 बर्ष की आयु में देश के आजादी के लिए अपना जान का परवाह किए बिना फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। आज उन्हीं के याद में हमलोग बलिदान दिवस मनाते हैं पूरे देश में। इस कार्यक्रम में प्रांतिक कुमार दास, अप्पा राव, देवाशीष चंद्र, राजेश दत्ता, राजेश साहू और रिंकी महतो आदि सामिल होकर इस नेक काम को सफल बनाने में मदद किया।
No comments:
Post a Comment