गुवा। गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम सांडिल उर्फ राजू सांडिल द्वारा पंचायत के तीन गांव कुम्बिया, ममार व चुर्गी के ग्रामीणों को लगभग 14 माह से सरकारी राशन सामग्री नहीं मिलने तथा पांच गांवों के लाभुकों को एक-एक महीना बीच कर राशन सामग्री देने की शिकायत पर केन्द्र सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी रोहित कुमार ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, झारखण्ड सरकार के सचिव को पत्र भेज उक्त शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया है।
सुखराम के अलावे खरसवां जिला के गम्हरिया प्रखंड अन्तर्गत विजय गांव निवासी कियाम हुसैन से जुड़ी शिकायत को भी दूर करने तथा सभी आवेदकों को भी अपेक्षित उत्तर भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवेदकों से अनुरोध भी किया कि इस विषय पर आगे से पत्राचार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, झारखण्ड सरकार से करें। उल्लेखनीय है कि राजू सांडिल ने 14 माह से राशन नहीं मिल रहे ग्रामीणों के साथ सलाई चौक पास सड़क जाम किया था। मनोहरपुर बीडिओ ने आश्वासन दिया था कि 15 दिन के अंदर सभी को 14 माह का राशन एक साथ मिल जायेगा। लेकिन आज तक लाभुकों को राशन नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment