चक्रधरपुर। मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो, निदेशक बी.के.हिंदवार, प्राचार्य के. नागराजू एवं उप प्राचार्या आरती कोड़वार द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक दिनेश चक्रवर्ती और सीसीए संयोजक के. एल नारायण तथा विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पार्चन किया गया।
तत्पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू ने विद्यार्थियों के समक्ष डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन -चरित्र पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा बताए गए सुमार्ग का अनुपालन करने को कहा। इस अवसर पर पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत विद्यालय के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा टीचिंग एबिलिटी टेस्ट कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों की अध्यापन कार्य की काफी प्रशंसा की गई।
विद्यालय के उप-प्राचार्या आरती कोड़वार ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, साथ ही इनके द्वारा प्रेरणादायक नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment