Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

टाटा स्टील कॉलोनी में बोलेरो से गाय चुराकर भाग रहे थे चोर, सुरक्षा गार्ड ने गेट बंद किया तो वाहन छोड़कर भागे चोर, Thieves were running away after stealing a cow from Bolero in Tata Steel Colony, when the security guard closed the gate, the thieves left the vehicle and ran away.

बोलोरो  के अन्दर ठूंसकर भरी मिली दो गाय

नोवामुंडी। पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में लगातार हो रहे गाय चोरी की घटना के बीच बीती रात जिले के नोवामुंडी में पुलिस ने चार पहिया वाहन स्कार्पियो से दो गाय चुराकर भागते बोलेरो को जब्त कर दो गाय बरामद किया है। हालांकि गाय चोरी करने वाले बोलेरो गाड़ी छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहे हैं। जिस जगह गाड़ी छोड़कर चोर भागे हैं वह क्षेत्र ओडिशा और झारखण्ड का बोर्डर इलाका है।



वहीं बोलेरो का भी नंबर प्लेट ओडिशा का ही है। जानकारी के मुताबिक नोवामुंडी टाटा स्टील कॉलोनी के कम्पाउंड में एक बोलेरो में सवार पांच चोर दो गाय को चुराकर स्कार्पियो में भरकर भाग रहे थे। इसकी भनक टाटा स्टील के सुरक्षा गार्ड को लग गयी। जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने टाटा स्टील कम्पाउंड के सभी गेट को बंद कर दिया और बोलेरो का पीछा करने लगा। जब भागने का कोई रास्ता बोलेरो सवार चोरों को नहीं मिला तो पाँचों चोर बोलेरो को छोड़कर दौड़ते हुए गेट पैदल रास्ता से कम्पाउंड से भाग निकले।


इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने इसकी सुचना नोवामुंडी थाना की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर दो गाय थे। दोनों गाय को बांधकर गाड़ी के छोटी सी जगह में ठूंसकर रखा गया था। नोवामुंडी पुलिस ने कहा है की रात में एक गाड़ी को पकड़ा गया है। जिसके अन्दर से दो गाय बरामद की गयी है. कौन बोलेरो से गाय को चुराकर इस तरह ले जा रहे था इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें की चक्रधरपुर में पिछले कई सालों से चार पहिया वाहन में गाय चुराने के मामले आते रहे हैं। चक्रधरपुर पुलिस भी इन गाय चोर को पकड़ने में नाकाम रही है। ऐसे में नोवामुंडी पुलिस को इस बार हाथ लगे स्कार्पियो की जांच पड़ताल कर गौ तस्कर और गौ चोर तक पहुंचना चाहिए, ताकि गौ तस्करी और चोरी की घटना में कमी आ सके और इन अपराधियों में कानून का खौफ हो।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template