गुवा। छोटानागरा पंचायत का बहदा गाँव के संथाल टोला स्थित ट्रांस्फार्मर पिछले 5 वर्षों से खराब है। इस टोला के ग्रामीण इतने दिनों से हीं अधेरा में रह रहे हैं। गांव के मुंडा रोया सिधु, कामेश्वर माझी आदि ग्रामीण खराब ट्रांस्फार्मर को बदलने अथवा ठीक करने हेतु विद्युत विभाग से लेकर सांसद, विधायकों का दरवाजा कई बार खटखटा चुके तथा आवेदन देकर रिसिविंग पेपर भी लिये। हर किसी ने कहा कि जल्द ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। बिजली नहीं रहने से बच्चों का पढा़ई प्रभावित हुई है।
जंगल के बीच गांव होने की वजह से सांप व विषैला जीवों से हमेशा खतरा बना रहता है। मुंडा रोया सिधु व कामेश्वर माझी ने कहा कि एक तरफ सरकार गरीब ग्रामीणों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कहती है, लेकिन जब ट्रांसफार्मर हीं पांच साल से खराब रहेगा तो सरकार की इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा। सरकार लाभ भले हीं नहीं दें लेकिन बिजली कमसे कम हम ग्रामीणों को तो देने का कार्य करें।
No comments:
Post a Comment