जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में लगे ट्रेड फेयर मेला में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की महिला बिंग द्वारा हस्त निर्मित वस्तुएं का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल की संचालिका प्राची ने बताया कि इस स्टॉल पर गीता बैन गुजराती द्वारा हस्त निर्मित सजावट की वस्तुएं, चंद्रलता जैन का अपना हस्त निर्मित ज्वैलरी, फैशन डिजाइनर अनु कुमारी द्वारा लिप्पन आर्ट की वस्तुएं, लक्ष्मी शर्मा के द्वारा हस्त निर्मित क्रोशिया बुनाई आईटम, इसी प्रकार हस्त निर्मित तरह तरह के शुगर फ्री खाने पीने के उत्पाद इत्यादि इस स्टॉल पर उपलब्ध है।
जिसकी ग्राहकों के बीच काफी डिमांड है। स्टॉल का उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने किया । इस मौके पर अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महिलायें आरती गुप्ता, पिंकी प्रसाद, सुनीता जयसवाल , एकता जायसवाल व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment