गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा पश्चिमी पंचायत के गुवासाई मैदान में आज मंगलवार को आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन व नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, प्रमुख पुनम गिलुवा,पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन,जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, प्रमुख पुनम गिलुवा, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही अबुआ आवास योजना,मइंया सम्मान योजना,मनरेगा योजना,स्वरोज़गार,सामाजिक सुरक्षा,कृषि,पशु पालन,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन समेत संबधित विभागीय विभिन्न योजनाओं के लाभ के जानकारी मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने दी। इस दौरान उन योजना का लाभ अधिक अधिक लोगों को लेने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरकारी मामलों से जुड़े ग्रामीणों की लंबित समस्याओं का भी निष्पादन किया गया। इस दौरान इस शिविर के माध्यम से कुल लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 600 लोगों का किया गया, जिसमें 400 लोगों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
साथ ही जेएसएलपीएस के 50 आईडी कार्ड, एसएचजी महिलाओं का बैंक लिंकेज, 50 सीसीएल लिंकेज, 80 मैया योजना का फॉर्म लिया गया। केसीसी का सात आवेदन जमा ली गई। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 10 आवेदन लिया गया। पेंशन योजना में 100 लोगों का फॉर्म जमा लिया गया। 27 जाति प्रमाण पत्र का आवेदन जमा लिया गया। गुरुजी क्रेडिट कार्ड का कुल आवेदन 35 प्राप्त हुआ। 27 जाति प्रमाण पत्र का आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं पांच महिलाओं का गोद भराई रस्म अदा की गई। तीन बच्चे की मुंह जुठ्ठी किया गया।
इस शिविर में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, प्रमुख पुनम गिलुवा,पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, प्रभारी पंचायत सचिव कृतिधर महतो,जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, अनुराधा राव, गीता देवी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment