गुवा। गौड़ सेवा संघ का 34 वा स्थापना दिवस समारोह चकरधरपुर स्थित केरा मंदिर में आयोजित किया गया है। गौड़ सेवा संघ के नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू गौड़ ने प्रखंड के सभी गौड़ समाज के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता,महिला, ग्रामीण को निमंत्रण करते हुए केरा मंदिर पहुंचने की आग्रह किया। श्री गौड़ ने कहा समाज के विकास एवं एवं समाज कैसे आगे बढ़े इस पर चर्चा होगी। तथा मैट्रिक एवं इंटर छात्र-छात्राओं प्रथम श्रेणी को पुरस्कृत किया जाएगा। एवं समाजसेवी,बुद्धिजीवियों को भी समानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment