जमशेदपुर। भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस भवन में किया गया। रक्तदान शिविर में 503 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस भवन में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान महायज्ञ में सम्मानित अतिथि के रूप में एसडीओ सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम शताब्दी मजूमदार, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की महासचिव नलिनी राममूर्ति, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, विकास सिंह, जेसीएपीसीपीएल के कार्यकारी निदेशक जुनीची मुत्सुनागा, मुख्य वित्त पदाधिकारी प्रवीण हेगड़े तथा मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते तथा महासचिव आर.के. सिंह, रेडक्रॉस के संरक्षक अमलेश झा, चन्द्रमोहन सिंह उपस्थित थें।
अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मजूमदार ने सभी रक्तदाताओं को पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए रक्तदाताओं से उनके रक्तदान यात्रा के विषय में जानकारी लेते हुए उनका उत्साह बढाया। रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर बीते वर्ष की भांति रक्तदान अभियान के विशेष पखवाड़ा का आयोजन रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के संयोजन में आयोजित हुआ। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के इस अयोजन में रक्तदाताओं को धन्यवाद देने के उद्देश्य से अफेरेसिस डोनेशन के द्वारा प्लेटलेट्स का दान कर लोगों का जीवन बचाने वाले 15 एसडीपी डोनर्स, एवं तीन शतकवीर रक्तदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रक्तदान को प्रोत्साहन देने का कार्य करने वाले मानगो नगरपालिका के ब्रान्ड एम्बेसडर समाजसेवी मुख्तार आलम खान, रेडक्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह तथा नियमित रूप से रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले क्रान्ती जी को सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस की उपाध्यक्ष एवं एसडीओ ने रेडक्रॉस भवन में रक्तदाताओं को दी जा रही सुविधा की सराहना की तथा इस अभियान में हमेशा रक्तदाता पहले की तर्ज पर इसी तरह आगे भी अभियान चलाने की प्रेरणा दी।
रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में शहर के अनेकों नामचीन लोगों ने भाग लेकर रक्तदाताओं का उत्साह बढाया जिसमें मुख्य रूप से वरीय पत्रकार जयप्रकाश राय, सुशील कुमार सिंह, नानक सिंह, सिद्धनाथ दुबे, पूरबी घोष, डी के घोष, देवानंद सिंह, शंकर लाल गुप्ता, यशवंत सिंह, राम उदय सिंह, बीएनपी गुप्ता और कई शामिल हुए। इस पूरे अभियान के दौरान रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने 1574 यूनिट रक्त संग्रह 10 रक्तदान शिविरों में किया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के 40 सदस्यों तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के महाप्रबंधक संजय चौधरी के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने बेहतरीन तरीके से कार्य सम्पादित किया। रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे रक्तदाता जो आज किसी कारण वश रक्तदान नहीं कर पाये हैं, वे 8 अक्टूबर को रेडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर रक्तदान कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान टाटा पिगमेन्टस, जेसीएपीसीपीएल, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, सुधा डेयरी की टीम ने आकर अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने रक्तदान में सहयोगी सभी के प्रति आभार जताया?
No comments:
Post a Comment