Guwa (Sandeep Gupta) । भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंजीत कोडा़ ने भाजपा के जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में वर्ष 2012 से लगातार विभिन पदों पर, जैसे भाजयुमो जिला उपाध्यन, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद पर रह कर ईमानदारी पूर्वक संगठन को मजबूत करने काम किया। वर्तमान में भाजपा पहले जैसा नहीं रहा है।
यहाँ पुराने कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं होता। जिस कारण पार्टी से इस्तीफा दिया। उल्लेखनीय है कि मंजीत कोडा़ अभी किसी दूसरे दल में शामिल नहीं हुये हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों ने वह पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के साथ राजनीति में सक्रिय हैं। मंगल सिंह बोबोंगा इस बार जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने हेतु निर्दलीय प्रत्यासी के रुप में पर्चा खरीदे हैं एवं मंजीत कोडा़ मंगल सिंह बोबोंगा का साथ इस चुनाव में देंगे, जैसा देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment