Guwa (Sandeep Gupta) : विजयादशमी के अवसर रविवार देर शाम को गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में रामनगर दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी की ओर से 70 फीट की ऊंचा रावण का निर्माण कर रावण दहन का कार्यक्रम किया। इस दौरान 70 फीट ऊंचा रावण का निर्माण गुवा के स्थानीय युवकों एवं लड़कियों ने अपनी सेवा भावना से तैयार कर खड़ा कर दिया।
इस दौरान इस रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने अधर्म पर धर्म की विजय करते हुए रावण दहन कार्यक्रम के तहत अधर्म का नाश किया। इस दौरान फुटबॉल मैदान रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूरी तरह भर गया था। रावण दहन कार्यक्रम से पूर्व मधु कोड़ा ने लोगों को संबोधित कर कहा कि रावण दहन का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। अधर्म का नाश करने के लिए रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है।
साथ ही गीता कोड़ा ने लोगों को विजयदशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उसके बाद मधु कोड़ा ने रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रावण का दहन किया।
No comments:
Post a Comment