Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा में दिपावली को लेकर आज मंगलवार को धनतेरस पर दुकानें सज-धज कर तैयार हैं। ज्यादातर धनतेरस पर मिट्टी के खिलोने, दिया, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, झाड़ू की दुकान लगाया गया है। शाम को लोग धनतेरस की खरीदारी करेंगे। वहीं धनतेरश को लेकर किरीबुरू में मीना बाजार, बैंक मोड़, मेन मार्केट क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के दुकाने सज-धज कर तैयार है।
खराब मौसम एवं बेरोजगारी की बडी़ समस्या ने दुकानदारों की चिंतायें बढा़ रखी है। इसके बावजूद दुकानदारों को विश्वास है कि मौसम साथ दिया तो दिपावली ठीक रह सकती है। उक्त क्षेत्रों में मिट्टी के दिये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ, सजावट के समान, रंग बिरंगी लाईटें, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक, आभूषण, फल, पूजा सामग्री आदि की दुकानें सजकर तैयार है। अभी ग्राहकों की भीड़ नहीं देखी जा रही है लेकिन दोपहर बाद भीड़ नजर आने की उम्मीद दुकानदारों को है।
No comments:
Post a Comment