गुवा। डीएवी पब्लिक स्कूल में 17 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर के बीच स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या उषा रॉय एवं गुवा सेल सीजीएम कमल भास्कर के मार्गदर्शन पर हर दिन कक्षा के अनुसार विद्यालय परिसर में फैली हुई गंदगी की साफ-सफाई की गई। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सेल के पदाधिकारी जीएम प्रवीण कुमार जीएम पर्सनल, एजीएम ए के तिर्की एवं सीनियर मैनेजर आलोक यादव ने विद्यालय में स्वच्छता के लिए छात्रों को जागरूकता प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उषा रॉय ने कहा स्वच्छता में भगवान बसते हैं। साफ-सफाई से कुछ करने का मन करता है। रचनात्मकता का विकास होता है और पढ़ाई-लिखाई में मन लगता है। स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह पर विद्यालय से स्टेशन मार्केट तक प्रभात फेरी निकाली गई और कुमार कश्यप द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
प्रभातफेरी में डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे, शिक्षक, इस्को मिडिल स्कूल के बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं, जीएम एचआर प्रवीण कुमार सिंह एवं एजीएम ए के तिर्की व सेल के कई पदाधिकारी सहित विद्यालय की प्राचार्या उषा रॉय उपस्थित रहीं। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पीके आचार्य द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बी के साहू, राज वीर सिंह, आशुतोष शास्त्री, पवन कुमार, रंजना प्रसाद आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment