Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जमशेदपुर प्रखंड में डालसा आयोजित किया ‘विधान से समाधान’ जागरुकता कार्यक्रम , डालसा सचिव बोले : महिलाएं अपने को अबला ना समझें, कानून उनके साथ है, Dalsa organized 'Vidhan se Samadhan' awareness program in Jamshedpur block, Dalsa Secretary said: Women should not consider themselves powerless, the law is with them.

 


जमशेदपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सोमवार को गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर) प्रखंड मुख्यालय में ‘विधान से समाधान’ कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में डालसा के सचिव राजेंद्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि के रुप में अंचलाधिकारी संजय पांडेय, मेडिएटर प्रीति मुर्मू व पैनल लॉयर शमशाद खान मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं (जल सहिया) को संबोधित करते हुए डालसा सचिव ने कहा कि महिलाएं अब स्वयं को अबला नहीं समझें।



महिलाओं के साथ कानून खड़ा हैं। उन्हें हर कदम पर मदद के लिए प्राधिकार तत्पर हैं। विधान से समाधान कार्यक्रम की चर्चा करते हुए डालसा सचिव ने कहा कि हर समस्या का समाधान संभव हैं। इसके लिए कई फोरम काम कर रहे हैं। उक्त फोरम तक अपनी आवाज पहुंचाने की जरूरत हैं। महिला हिंसा एवं प्रताड़ना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में कड़े कानूनी प्रावधान किए गए हैं। पीड़ित को अब डरने की जरूरत नहीं हैं।


उन्हें सुप्रीम कोर्ट की ओर से कानूनी संरक्षण दिया गया है। महिला आयोग की चर्चा करते हुए डालसा सचिव ने कहा कि महिलाओं की आवाज सुनने के लिए ही इस आयोग का गठन किया गया है। महिलाएं अपनी समस्याएं एवं शिकायतें आयोग तक पहुंचाएं। इसके लिए उन्होंने महिला आयोग एवं नालसा (नेशनल लीगल सर्विस ऑथोरिटी) का टॉल फ्री नंबर महिलाओं के साथ साझा किया. साथ ही बताया कि सभी प्रखडों एवं पुलिस थाने में पारा लिगल वोलंटियर्स तैनात किए गए हैं। जो लोगों को कानूनी सहायता एवं सरकारी सहायता प्रदान करने में मदद करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडिएटर प्रीति मुर्मू ने दहेज उत्पीड़न, महिलाओं के साथ होने वाले घरेलू हिंसा समेत अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पैनल लॉयर शमशाद खान ने प्राधिकार के कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन रूपा कुमारी ने किया। मौके पर पीएलवी जयंत नंदी, अरूण रजक, नागेंग्र कुमार, सीमा कुमारी, सुनील पांडेय, शंकर गोराई, संजीत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template