Jamshedpur (Nagendra) । दिवाली के पावन अवसर पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में “Diwali with MY Bharat first anniversary celebration” के अवसर पर, MYBharat -नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनांक 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, और अस्पतालों में सेवा कार्य का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली के समय बाजार और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना, यातायात प्रबंधन और अस्पतालों में रोगियों और उनके परिजनों को सहायता प्रदान करना है।
No comments:
Post a Comment