Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड में चल रहे चुनावी दंगल के बीच जमशेदपुर की पूर्वी सीट पर भी एक पत्रकार जनता की आवाज बनने के लिए निकल पड़े हैं। जी हां, पिछले कुछ वर्षों से देश के मीडिया जगत में पत्रकारों के हमदर्द बनकर उभरे कदमा निवासी प्रीतम सिंह भाटिया ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है और 25 अक्टूबर,शुक्रवार के दिन जमशेदपुर पूर्वी सीट से नामांकन करेंगे। श्री भाटिया ने कहा कि वे शुक्रवार को सुबह 11 बजे होमपाइप गुरुद्वारा से अरदास कर वह नामांकन करने के लिए कूच करेंगे। साईं बाबा के प्रेमी प्रीतम भाटिया ने सबकुछ बाबा पर ही छोड़ दिया है।
पिछले दिनों जमशेदपुर में घटित राजीनीतिक घटनाक्रम के बीच सिखों को जगाने की भूमिका निभाकर उन्होंने खुद यह मन बना लिया कि वह चुनाव लड़ेंगे। रिफ्यूजी गुरुद्वारा के चेयरमैन हरमिन्दर सिंह मिंदी का नाम पहले उछला था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन समाज के लिए कूछ कर गुजरने का जज्बा प्रीतम में देखकर उन्हें आगे कर दिया। गत चुनाव में भी प्रीतम भाटिया रामगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।
कई राजनीतिक दल उनसे संपर्क में थे, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि मौका नहीं मिल सका। बकौल प्रीतम जी पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करके उन्होंने बहुत कुछ देखा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न नेता केवल अपने स्वार्थ के लिए ही चुनाव जीतते हैं, लेकिन जनता की कोई नहीं सुनता। अगर उन्हें जनता ने चुना तो वह उनकी आवाज बनकर उभरेंगे। पत्रकारों को भी सभी सुविधा दिलाएंगे। बहरहाल, नामांकन करने से पूर्व गुरुद्वारा से जेल चौक होते हुए पदयात्रा करते हुए समहरणालय तक आएंगे। उन्होंने सभी पत्रकार भाईयों के साथ लोगों से अपील की है कि वह उनके नामांकन कार्यक्रम में पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाएं।
No comments:
Post a Comment