Jamshedpur (Nagendra) । साहित्य समिति , तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में 'काव्य कलश' विजया मिलन समारोह सह आदिकवि महर्षि वाल्मीकि एवं आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन श्रीमती उपासना सिन्हा ने की । जबकि सरस्वती वंदना सुश्री पूनम महानंद एवं स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रसन्न वदन मेहता द्वारा दिया गया। मौके पर ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र ने महर्षि वाल्मीकि जी तथा श्रीमती माधवी उपाध्याय ने आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथि के रुप में तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, साहित्य समिति की मार्गदर्शिका नीलिमा पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी 'व्यथित' एवं संस्थान के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल, माँ सरस्वती एवं महर्षि वाल्मीकि तथा आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई। तत्पश्चात शहर के कुल ४९ कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ एवं माता का भजन प्रस्तुत किया। काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री/ श्रीमती नीलिमा पाण्डेय, शीतल प्रसाद दूबे , प्रतिभा प्रसाद 'कुमकुम' , उपासना सिन्हा, डाॅ. वीणा पाण्डेय 'भारती , माधवी उपाध्याय, भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित , शिव नन्दन सिंह, वीणा कुमारी नंदिनी, विश्वनारायण शिल्पी, अशोक पाठक 'स्नेही, कुमार वसंत , पाण्डेय सुरेश दत्त 'प्रणय', ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, शीतल प्रसाद दूबे, अनिता निधि, पूनम सिंह, ममता कर्ण, बलबिन्दर सिंह, हरभजन सिंह 'रहबर', सुस्मिता मिश्रा, वसंत जमशेदपुरी, पद्मा प्रसाद 'विन्देश्वरी', शिव नन्दन सिंह, सुरज सिंह राजपूत, चंदा कुमारी, पूनम सिंह, शकुन्तला शर्मा, नीलम पेड़ीवाल, पूनम महानंद, डाॅ० रजनी रंजन, रीति झा, क्षमाश्री दूबे, सोनी सुगंधा, सुशील साहिल, संतोष कुमार चौबे, यमुना तिवारी 'व्यथित' एवं शेषनाथ सिंह 'शरद' प्रमुख रहे, जबकि तुलसी भवन कार्यकारिणी के प्रकाश वदन मेहता, साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण, सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा , अरुणा भूषण शास्त्री, कवलेश्वर पाण्डेय, हरिहर राय चौहान , राज मंगल पाण्डेय, विजय लक्ष्मी वेदुला, नीलाम्बर चौधरी एवं साधना श्रीवास्तव की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment