Jamshedpur (Nagendra) । टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में 24 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन करेगा। कंपनी के अधिकारियों ने इसकी घोषणा गुरुवार को की। 9वें संस्करण के मैराथन का थीम रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन है। इस साल दौड़ की श्रेणियों में कुछ खास विकल्प शामिल किए गए हैं। ‘आनंद रन’ 2 किमी की परिवार-मैत्री व गैर-प्रतिस्पर्धी दौड़ में हर आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा 5 किमी व 10 किमी की मैराथन दौड़ रखी गई है। प्रतिभागियों के लिए कुल करीब 10 लाख रुपय की पुरस्कार राशि रखी गई है। हाफ मैराथन के विजेता को एक लाख का इनाम मिलेगा।
टाटा स्टील के अधिकारियों ने गुरुवार को हाफ मैराथन का ब्रोसियर लांच किया। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने कहा कि खेल लोगों को एकजुट और प्रेरित करने में सहायक हैं। इसी सोच के तहत कंपनी खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू से तत्पर रही। उन्होंने बताया कि कंपनी का स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट मुख्य आयोजन से पहले 22 व 23 नवंबर को एक्सपो का आयोजन करेगा। सभी प्रतिभागियों को गुडी बैग, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट बॉक्स दिए जाएंगे। ‘फिट फैमिली’ श्रेणी में एक परिवार के चार सदस्य प्रतिभागियों को 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।
इसके अलावा, ‘फिट टुगेदर’ श्रेणी में, यदि किसी समूह में न्यूनतम 20 व्यक्ति (कॉर्पोरेट, क्लब, और संस्थानों से) शामिल होते हैं, तो उन्हें 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment