चांडिल। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा उर्फ रुपेश वर्मा ने अपने आवास में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर पार्टी के केंद्रीय सदस्य व प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा दिया। ईचागढ़ में झामुमो नेतृत्व से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दी। इस अवसर पर पप्पू वर्मा ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मेरे लिए एक परिवार के तरह था। झामुमो के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सुधीर महतो के नेतृत्व में 26 साल पहले झामुमो में शामिल हुआ था और पार्टी का एक सिपाही बनकर संगठन के लिए दिन रात काम किया।
ईमानदारी से कार्य किया, पार्टी ने मुझे बहुत मान सम्मान दिया। मैंने सपने मे भी नहीं सोचा था मजबूर होकर पार्टी छोड़नी पढ़ी। पप्पू वर्मा ने कहा कि लगभग 26 बर्ष से पार्टी को खून पसीने मेहनत कर सींचा। पूर्व उपमुख्य मंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के कार्यकाल के दौरान 1998 में उन्होंने मुझे राजनीती की पहली शिक्षा दी जिसके लिए पार्टी को एवं सुधीर दा को मैं आभार व्यक्त करता हूँ। 2019 विधान सभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सबिता महतो को ईचागढ़ विधान सभा से जीत हुई।
हमलोग पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर ईमानदारी पूर्वक अपना अपना कार्यों का दायित्व निभाया और पार्टी को सफलता दिलाया। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा के पार्टी नेतृत्व की अनदेखी के कारण आज इस्तीफा देने के लिए विवश हूँ। पत्रकारों के सवाल के जबाव में पप्पू वर्मा ने कहा कि राजनीति क्षेत्र से जुड़ा हूं बहुत जल्द अन्य पार्टी में शामिल होने की घोषणा किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment