गुवा। अज्ञात कार ने मोटरसाईकल सवार युवकों को मारी टक्कर। इस दुर्घटना में घायल टीमू महाराणा की मौत इलाज के दौरान टाटा स्टील, नोवामुण्डी अस्पताल में हो गई, जबकि दूसरा घायल आशीष नायक का इलाज जारी है। मृतक व घायल युवक बडा़जामदा के भठ्ठीसाई निवासी हैं।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि 9 अक्टूबर की रात लगभग पौने दस बजे एक मोटरसाईकल पर सवार होकर टीमू महाराणा और आशीष नायक बडा़जामदा से नोवामुण्डी की तरफ जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात कार ने गांवगुटु के पास इनकी मोटरसाईकल को सामने से जोरदार टक्कर मार घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते हीं बडा़जामदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को तत्काल नोवामुण्डी अस्पताल ले गये। जहाँ इलाज के दौरान आज टीमू महाराणा की मौत हो गई।
इस घटना से बडा़जामदा में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच प्रारम्भ कर जरुरी कानूनी कार्यवाही में लग गई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस के निरंतर अपील व जागरुकता कार्यक्रम के बावजूद लोग नशे में तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पूजा के माहौल में सड़कों पर भक्तों की गतिविधियां रात के समय बढी़ रहती है।
No comments:
Post a Comment