जमशेदपुर। न्यू ग्रीन सिटी सोसायटी बालीगुमा मानगो में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में मंत्री बन्ना गुप्ता की धर्मपत्नी सुधा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने कर कमलों से पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कॉलोनी के अध्यक्ष हरेंद्र सिन्हा, उपाध्यक्ष शुभा वर्मा, दुर्गा पूजा कमिटी के संरक्षक कनक लता, निर्मल सिंह और कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सुधा गुप्ता को अपने बीच पाकर कॉलोनी वासी काफी उत्साहित थे। दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर न्यू ग्रीन सिटी सोसायटी बालीगुमा मानगो के निवासियों ने एक सुंदर और आकर्षक पंडाल तैयार किया है, जो माँ दुर्गा की भव्यता और श्रद्धा को प्रदर्शित करता है।
इस त्योहार के दौरान, कॉलोनी वासी एकता और सौहार्द के साथ मिलकर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करेंगे और उनके आशीर्वाद की कामना करेंगे।इस अवसर पर सुधा गुप्ता ने कहा, "माँ दुर्गा की पूजा हमें शक्ति और साहस की प्रेरणा देती है। आइए हम इस त्योहार के माध्यम से एकता और सौहार्द को बढ़ावा दें और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से हमारे जीवन को समृद्ध बनाएं।"
No comments:
Post a Comment