Upgrade Jharkhand News. औद्योगिक क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे स्थित शर्मा बस्ती में रेलवे ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रेलवे प्रशासन ने 70 कच्चे और पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान रेलवे की ओर से आरपीएफ सहित महिला और पुरुष सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी।
आदित्यपुर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने पहले ही अवैध रूप से रेलवे लाइन के किनारे बसे लोगों को नोटिस देकर खाली करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई और बिना किसी विरोध के अतिक्रमण हटाने का कार्य सम्पन्न हुआ। हालांकि, मकान टूटते देख स्थानीय लोग मायूस नजर आए।
रेलवे की योजना के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से आरआईटी रेलवे पुल तक 800 मीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की योजना है, जहां अब ट्रैक रेलिंग मशीन स्थापित की जाएगी। इस कदम से रेलवे ट्रैक के पास साइडिंग का निर्माण संभव हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment