Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Bhopal. शारीरिक संतुष्टि के लिए मौत को गले लगाते युवा , Youth embracing death for physical satisfaction


Upgrade Jharkhand News.  यह आम कहावत  है कि  लोग बुरी आदतों को शीघ्र सीख लेते हैं जबकि अच्छी आदत सीखने में उन्हें देर लगती है। एक नए अध्ययन में बताया गया है कि आजकल लोग अजीबो गरीब हरकतें करके खुशी मनाने के चक्कर में मौत के मुंह में चले जाते हैं । इनमें नदी,समुद्र या बांध के किनारे सेल्फी लेने,सड़कों पर मोटरसाइकिल पर कलाबाजियां करते समय जीवन से  हाथ धो बैठते हैं। एक अध्ययन में कुछ  नये खुलासे भी हुए हैं । ताजातरीन अध्ययन यह है कि आजकल पंजाब में नौजवान  हस्तमैथुन करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर बैठते हैं। यद्यपि पंजाब सरकार के पास इसके सही आंकड़े  मौजूद नहीं है परंतु शहरों में सेक्स विशेषज्ञों से बातचीत करने के पश्चात कई कटु सच्चाइयां सामने आई है । लुधियाना में एक 19 वर्षीय  बच्चा हस्तमैथुन का इतना आदि हो गया कि उसके शरीर की शक्ति क्षीण हो गयी  और उसकी मृत्यु हो गई। 

ऐसा ही एक व्यक्ति और मृत पाया मिला जिसने बिजली के करंट के माध्यम से अपने शरीर में कामोत्तेजना पैदा करने के लिए लाइटों को अपने शरीर से जोड़ा हुआ था। सेक्स विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश गोयल का कहना है कि पंजाब में लोग नई-नई जुगाड़ लगाते रहते हैं। नशेड़ी लोग भी सेक्स का चरम सुख प्राप्त करने के लिए ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं। कामोत्तेजना की अभिलाषा से हुई इन मौतों का कारण बताते हुए फॉरेंसिक परीक्षक सुखदेव सिंह का कहना है कि ऐसे लोग शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम करके चरम कामोत्तेजना का आनंद उठाते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में हर वर्ष जोखिम भरी हस्तमैथुन  प्रक्रियाओं   के कारण 90 से  100 नौजवान मौत का शिकार हो रहे हैं।

अध्ययन से यह भी खुलासा हुआ है कि पंजाब की 10 लाख आबादी पर प्रतिवर्ष एक या दो मौतें ऐसी होती है जिनमें यौन क्रिया को अधिक उत्तेजना पूर्वक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण या जुगाड़ प्रयोग में लाए जाते हैं। वहीं अमृतसर के रहने वाले एक मृत व्यक्ति के कमरे से पोनोग्राफी सामग्री भी मौजूद मिली थी। यहां जांचकर्ताओं का अनुमान है कि वह कामोत्तेजना का सुख हासिल करने के प्रयास में मौत के मुंह में चला गया। एक आदमी की माछीवाड़ा कस्बे में घर के तहखाने  में मौत हो गई ,उसने अपने आप को जंजीरों में बांध रखा था।फिरोजपुर के एक नामी पत्रकार का कहना है कि कई मामले समाचार पत्रों में नहीं आते ,लेकिन उनकी संख्या वास्तविकता में कहीं अधिक होती है। ऐसी मौतों के शिकार लोगों के रिश्तेदार प्राय : सामाजिक शर्मिंदगी से बचने के लिए ऐसे मामलों की पुलिस में रिपोर्ट  नहीं करते। 

वही जालंधर के रहने वाले 16 वर्षीय युवा को हस्तमैथुन की इतनी भयंकर आदत थी कि उसके माता-पिता रात्रि को सोते समय उसकी दोनों भुजाओं को पलंग से बांध देते थे। डॉक्टर ऋचा शर्मा का कहना है कि ऐसे रोगियों को प्राय : रात्रि के समय नशे की डोज दी जाती है ताकि वह नींद में ऐसी हरकतें ना कर सके। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन  युवाओं के विवाह में देरी हो रही है उनमें यह रोग बड़ी तेजी से फैल रहा है लेकिन मरीज ऐसी बीमारियों का इलाज करने से शर्माते हैं और डॉक्टरों को दिखाने से परहेज करते हैं। समाज में बढ़ती इस बुराई को दूर करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को भी समाज को जागृत करना चाहिए। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भी नौजवानों को इस समस्या से दूर रहने के लिए शीघ्र अभियान छेड़ने की जरूरत है।


पिछले दिनों प्रभातशाह वाला गांव में एक नौजवान को जंजीरों से बंधा पाया गया, जब पंजाब पुलिस की टीम वहां गई तो उनके मां-बाप ने दुख भरी दास्तां बताते हुए कहा कि यह दिन रात हस्तमैथुन का आदी है। अत: हमने दुखी होकर इसे जंजीरों में बंद किया है। वही दिल्ली ऑल इंडिया मेडिकल के सेक्स स्पेशलिस्ट डॉक्टर अर्जुन त्रिवेदी का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में विवाह में देरी हो रही है,जिसके कारण नौजवान  सेक्स संतुष्टि के लिए हस्तमैथुन का आसान रास्ता अपना रहे है। उन्होंने आगे यह कहा कि समाज में पोर्न पिक्चरों की बुराई भी नौजवानों को मुश्किल में डाल रही है।  महिलाओं में भी पोर्न पिक्चरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हरियाणा,पंजाब में भी पोर्न पिक्चरों पर सरकार की कोई पाबंदी नहीं है, इस सोशल बुराई को समाप्त करने के लिए सभी सरकारों को आगे आना चाहिए। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज पंजाब की गली-गली ,मोहल्ले मोहल्ले और गांवों में पोर्न पिक्चरों का बोलबाला है। सोशल मीडिया पर पोर्न पिक्चर को लेकर घर घर में क्लेश बना हुआ है। पोर्न के आदी पतियों से तंग परेशान पत्नियों ने कोर्ट का सहारा लिया हुआ है।अमृतसर की एक विवाहित युवा महिला ने कहा कि उसका पति नेट के जरिए पोर्न फिल्में देखने का आदी है ,वह पोर्न का विक्टिम हो चुका है। इस महिला ने कोर्ट से तुरंत इंसाफ दिलवाने की अपील की है। सुभाष आनंद



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template