Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण भाजपा से अपने निष्कासन पर शिव शंकर सिंह ने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इसे पार्टी के प्रति लंबे समय तक समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता के लिए अपमानजनक कहा है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा की ओर से जारी विधानभा चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 30 नेताओं के निष्कासन की सूची जारी की गई थी।
शिव शंकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह 35 साल से भी अधिक समय से पूरे निःस्वार्थ भाव और निष्ठा से संगठन की सेवा में तत्पर रहे और पार्टी के आदर्शों व नीतियों के अनुरूप पार्टी व संगठन को मजबूत करने का कार्य किया लेकिन इस विधानसभा चुनाव में जब हजारों समर्पित कार्यकर्ताओं की भावनाओं के खिलाफ एक बड़े नेता के आगे पार्टी ने समपर्ण कर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले उम्मीदवार को चुनाव मैदान मे उतारा तो इससे समर्पित कार्यकर्ताओं के सम्मान को चोट पहुंची और उन्हें कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता के आग्रह और भारी दबाब के चलते चुनाव मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि पार्टी की यह कार्रवाई वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने और जमशेदपुर पूर्वी की जनता को अपना गुलाम समझने वाले बड़े नेता के दबाब में हुई है, इससे समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं के सम्मान को चोट पहुंचेगी। ऐसे लोगों को यहां की जनता 2019 के चुनाव की तरह ही एक बार फिर इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।
महिलाओं का अपमान करने वाले जनता के हितैषी कैसे : मंगलवार से चार दिवसीय छठ महापर्व के शुरू होने के मौके पर समस्त क्षेत्र वासियों को अपनी शुभकामना देते हुए निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने कहा कि मातृशक्ति के अटल साहस और विश्वास को समर्पित यह त्यौहार हममें भगवान सूर्य की भांति नई उर्जा का संचार करता है। नीलडीह के ग्वाला बस्ती और सिदगोड़ा समेत कई अन्य इलाकों में महिलाओं की टोली के साथ जनसंपर्क अभियान करने के दौरान उन्होंने महिलाओं के सम्मान का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का अपमान करने वाले कभी जनता के हितैषी नहीं हो सकते। महिलाओं को निरंतर अपमानित करने वाले आज कैसे माताओं और बहनों के सम्मान और रक्षा के नाम पर वोट मांग रहे हैं। यहां की समस्त जनता भली-भांति जानती है कि कैसे उनके पति ने पूर्व में महिलाओं का अपमान किया है।
चुनावी जनसंपर्क व प्रचार के दौरान महिला मतदाताओं से मिल रहे भारी जनसमर्थन से उत्साहित शिव शंकर सिंह ने कहा कि माताएं और बहनें बखूबी यह समझती हैं कि कैसे पिछले 30 सालों में शिव शंकर सिंह ने उनका बेटा और भाई बनकर उनकी मुश्किल घड़ियों में उनके साथ खड़ा रहा है। ऐसे में मातृशक्ति की सुरक्षा, स्वावलंबन व सशक्तिकरण सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। चुनावी पदयात्रा सह जनसंपर्क में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और घर-घर जाकर मतदाताओं से गैस चूल्हा छाप के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में युवाओं की बड़ी भागीदारी रही। लोगों ने जगह-जगह निर्दलीय उम्मीदवार का भरपूर स्वागत और अभिनंदन करते हुए चुनाव में उन्हें परिवारवाद के खिलाफ पूरा समर्थन देने की बात कही।
बुधवार को जारी होगा संकल्प पत्र : जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी करेंगे। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वह संकल्प पत्र के प्रमुख विषयों पर अपने विचारों को भी साझा करेंगे। इससे पहले संकल्प पत्र को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यालय से नंबर जारी कर मतदाताओं से सुझाव भी मांगे गए थे, जिसके आधार पर ही संकल्प पत्र को तैयार किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि पूर्व में भी कई बार शिव शंकर सिंह कह चुके हैं कि उनका मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति के खिलाफ अभियान पर होगा।
No comments:
Post a Comment