- सोनुवा, गोइलकेरा और मनोहरपुर में बाइक रैली निकाल झामुमो ने किया शक्ति प्रदर्शन
Upgrade Jharkhand News (Manoharpur) । मनोहरपुर-गोइलकेरा: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने शक्ति प्रदर्शन कर माहौल अपने पक्ष में बनाया। विस क्षेत्र के सोनुवा, गोइलकेरा और मनोहरपुर में बाइक रैली निकाली गयी। झामुमो प्रत्याशी जगत माझी गोइलकेरा में सैकड़ों समर्थकों के साथ बाइक रैली में शामिल हुए। इचाहातु में शहीद महेश्वर जामुदा को नमन कर बाइक रैली निकाली गयी। इस दौरान कुइड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाइक रैली में शामिल समर्थक प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।
वहीं सोनुवा में भी झामुमो कार्यकर्ता और समर्थकों ने सैकड़ों बाइक के साथ रैली निकाली। इसके अलावा मनोहरपुर में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनोहरपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाइक रैली निकाली। रैली के दौरान प्रत्याशी जगत माझी ने मनोहरपुर का चुनावी माहौल अपने पक्ष में बताते हुए कहा जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने का मन बना चुकी है। मनोहरपुर से रिकार्ड वोटों से उनकी जीत होगी।
कहा पूरे क्षेत्र के लोग हेमंत सोरेन की कल्याणकारी योजनाओं से बेहद प्रभावित है। लोग चाहते है फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बने और दो सौ यूनिट बिजली फ्री और मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना जैसी अन्य योजनाएं आगे भी जारी रहे। वहीं मनोहरपुर में झामुमो नेता सह जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में निकाली गई। यह रैली सबसे पहले मनोहरपुर शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। इस मौके पर कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उसके बार रैली मनीपुर होते हुए लाइलोर, पंचपहिया समेत अन्य गांवों तक गई। इस मौके पर गठबंधन दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment