Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. बिरसा भगवान प्लस-टू उच्च विद्यालय बंदगांव ने कन्या आश्रम लुम्बई को 1-0 से किया पराजित, Birsa Bhagwan Plus-Two High School Bandgaon defeated Kanya Ashram Lumbai 1-0,


Guwa (Sandeep Gupta) । सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में सीएसआर योजना के तहत संचालित दो दिवसीय "उडा़न महिला हॉकी चैंम्पियनशिप-2024" के रोमांचक फाईनल मुकाबले के अतिरिक्त समय में बिरसा भगवान प्लस-टू उच्च विद्यालय बंदगांव ने कन्या आश्रम लुम्बई को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के तीसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंजू तथा चौथे स्थान परा सेल डे-बोर्डिंग सेंटर मेघाहातुबुरु की टीम रही। विजेता टीम के खिलाड़ी शानी मुंडरी को बेस्ट स्कोरर एवं उप विजेता टीम की सबसे युवा खिलाड़ी रश्मी मुंडरी को बेस्ट प्लेयर का ट्रौफी दिया गया। 


फाइनल मुकाबले का शुभारम्भ प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु प्रांगण में 29 नवम्बर को बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरु के महाप्रबंधक (वित्त) एस आर स्वांय, सहायक महाप्रबंधक रमेश सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक सुलभ दीक्षित, हॉकी पश्चिम सिंहभूम के अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा, मुखिया पार्वती किडो़, मुखिया प्रफुल्लित गलोरिया तोपनो, बी बासा आदि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि एस आर स्वांय ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये कहा कि कम उम्र के आप बच्चों में स्कील, स्टेमिना, प्रतिभा काफी भरा हुआ है। सलीमा टेटे की तरह आप कडी़ परिश्रम कर देश के लिये खेले। 


आप अभी बच्चे हैं, आपको सिखने के लिये पर्याप्त समय है। आप पौष्टिक आहार लेते रहें, ताकि शारीरिक रुप से फीट रहे। आपके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। सहायक महाप्रबंधक रमेश सिन्हा ने कहा कि खेल के मैदान में जो खेलने आते हैं वह सभी विजेता कहलाते हैं। हम विश्वास दिलाता हूँ की आगे इससे भी बेहतर खेल का आयोजन करेंगे।


 इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमें जिसमें कन्या आश्रम लुम्बई, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिंजू, बिरसा भगवान प्लस-टू उच्च विद्यालय बंदगांव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करिका (बंदगांव), उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलपोटका, सेल डे बोर्डिंग सेंटर मेघाहातुबुरु शामिल हो रही है। प्रतियोगिता का सफल संचालन हेतु रेफरी की भूमिका में अल्वीना पुरती, बेला मुंडरी, पांडु कंडुलना, जैकब सयुन पुरती, लकारी हेने, इलियास भेंगरा शामिल हैं। इस दौरान कुंदन कुमार, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सुनील पासवान, राजेश मुंडा, पूर्व जीप सदस्य बामिया माझी आदि सैकड़ों मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template