Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा के छोटानागरा में 5 नवम्बर की शाम लगभग साढे़ तीन बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलिकौप्टर से जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्यासी विधायक सोनाराम सिंकु के पक्ष में प्रचार हेतु आयेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी, सोनाराम सिंकु के अलावे झामुमो व कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि जीतेन महतो एवं झामुमो नेता बामिया माझी ने दिया। सारंडा क्षेत्र के गांवों में झामुमो व कांग्रेस का भारी तादाद में परम्परागत वोट है। इस वोट बैंक में दूसरे दल व प्रत्यासी सेंधमारी नहीं कर सकें तथा सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य होगा।
No comments:
Post a Comment