Guwa (Sandeep Gupta) । सेल की गुवा खदान प्रबंधन ने लगभग 55 लाख रूपये की लागत से गुवा आईटीआई स्कूल में फिटर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों का नया वर्कशाप सह प्रैक्टिकल रुम व प्रैक्टिकल से संबंधित तमाम उपकरणों का व्यवस्था कराया गया। इस नये वर्कशौप सह प्रैक्टिकल केन्द्र का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गुवा खदान के सीजीएम (खान) कमल भास्कर द्वारा किया गया है। इसका निर्माण सीजीएम कमल भास्कर और महाप्रबंधक खान एसपी दास के मार्गदर्शन और उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार की देखरेख में किया गया। सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि आज का दिन सेल गुवा हीं नहीं बल्कि खदान से प्रभावित सारंडा के सीएसआर व आसपास के गांवों के शिक्षित युवाओं व आम लोगों के लिये गौरवान्वित करने वाला दिन है।
उन्होंने कहा कि गुवा का आईटीआई सेल की गुवा प्रबंधन द्वारा वर्षों पूर्व कराया गया था। लेकिन यहाँ कुछ तकनीकी रुप से खामियां हमें नजर आ रही थी। आज उन तमाम खामियों को दूर कर बेहतर आईटीआई केन्द्र के रुप में तैयार किया गया है। इस कार्यशालाओं से आईटीआई गुवा में अध्ययनरत सीएसआर गांवों के 40 छात्रों सहित 80 छात्र लाभान्वित होंगे। आईटीआई गुवा अयस्क खानों के सीएसआर द्वारा निगरानी की जाने वाली महत्वपूर्ण संस्थाओं में से एक है। यहाँ लगभग 55 लाख रूपये खर्च कर फिटर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों का प्रैक्टिकल से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराया गया है।
इससे क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी व प्रैक्टिकल रुप से भारी लाभ होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीजीएम एचआरडी मिश्रा, महाप्रबंधक खान एसपी दास, महाप्रबंधक मैकेनिकल राजेश सिन्हा, महाप्रबंधक वित्त अनुपम सिंह, महाप्रबंधक सिविल एस बनर्जी, महाप्रबंधक कॉन्ट्रैक्ट सेल श्री बेहरा, उप महाप्रबंधक जियोलौजी डॉ टी सी आनंद, उप महाप्रबंधक सीएसआर अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment