Guwa (Sandeep Gupta) ।गुरुनानक देव जी का 555 वां प्रकाशोत्सव गुवा के गुरुद्वारा में सोमवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर गुरुद्वारा को फूलों, लाइट व बैलून से सजाया गया था। प्रकाशोत्सव गुरुनानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा के ग्रंथी दिलबाग सिंह ने गुरु ग्रंथ साहब का पाठ पढ़ा। इस अवसर पर गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के सिख समुदाय सहित अन्य धर्मांवलंबी तथा गुवा सेल के पदाधिकारीगण भी शरीक हुए। इस दौरान गुरुद्वारा में लंगर की भी व्यवस्था की गई।
जिसमें सभी को बैठाकर लंगर में भोजन कराया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुरुनानक देव जी की जयंती के मौके गुरुद्वारा में कीर्तन, दरबार तथा कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिलबाग सिंह, प्रेमजीत सिंह, कलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, कमलजीत सिंह, पुनीत सिंह, सुमित सिंह के अलावे गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, प्रवीण कुमार सिह, डॉ टीसी आनंद, दीपक प्रकाश सहित काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment