Guwa (Sandeep Gupta) । खान सुरक्षा महानिदेशालय (चाईबासा रीजन) के तत्वाधान में 62 वाँ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर मद्देनजर ब्लास्टर और माइनिंग मेट ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता आज बुधवार दोपहर 2 बजे सेल की गुवा क्लब में खदान प्रबंधन के अधीन सम्पन्न हुई। इस ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता में खदानों में सेल की गुवा,किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं टाटा स्टील की नोवामुण्डी खदान प्रबंधन शामिल हुये।
सभी खदान प्रबंधनों ने अपनी अपनी कार्य अनुभव को प्रदर्शित किया। सभी ब्लास्टर और माइनिंग मेट ट्रेड टेस्ट के प्रतिभागियों द्वारा ब्लास्टर और माइनिंग मेट से संबंधित प्रतिस्पर्द्धा की गई। इस अवसर पीआर सभी माइंस से आये हुए मेट्स एंड ब्लास्टर के कौशल और ज्ञान का परीक्षण समिति के सदस्य भरत रेड्डी, नोवामुंडी,डीसी परिडा, मेघाहातुबुरू, हेमंत ससमल, किरीबुरू और संयोजक गुवा खदान के तारा चंद के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment