Upgrade Jharkhand News (Aanadpur) । सांसद जोबा माझी ने कहा एक समय मनोहरपुर विस क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी। लेकिन जब से लोगों ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी लगातार विकास के कार्य हो रहे है। आनंदपुर और गुदड़ी को अलग प्रखंड का दर्जा दिलाकर सुदूर गांवों में विकास की किरणें पहुंचायी है। पार्टी के प्रत्याशी जगत माझी को विजयी बनाने से यहां का विकास दोगुने गति से होगा।
सांसद रविवार को आनंदपुर प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा, बड़ा तेलुंडा आदि गांवों में प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कही। सांसद ने कहा हेमंत सोरेन की मइयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिजली बिल माफी, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त योजना को जारी रखने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाये। विरोधियों पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा पूंजीपतियों की पार्टी की नजरें झारखंड के आदिवासियों की जमीन पर है।
सरकार बनते ही यहां भी छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल और गोड्डा के किसानों की तरह जमीन छिनकर कारपोरेट घरानों को सौंपने की मंशा को नाकाम करें। सांसद जोबा माझी ने ग्रामीणों से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में मतदान की अपील की। प्रचार के दौरान कई गांवों में ग्रामीणों ने सांसद का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment