Guwa (Sandeep Gupta) । नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के छोटानागरा मचानगुटू मैदान में गुरुवार सुबह 11:30 बजे जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से एनडीए सह भाजपा प्रत्यासी पूर्व सांसद गीता कोडा़ के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखण्ड में साढे़ चार साल शासन किया, लेकिन झारखण्ड के आदिवासी, मूलवासियों का जीवन स्तर, भाषा, संस्कृति का विकास नहीं कर सका। एक भी खदान को वह खोल नहीं सका। हेमंत सोरेन उस कांग्रेस के साथ झारखण्ड को लूटवा रही है जिसने अपना हक मांगने वाला आदिवासियों, मूलवासियों पर जगह जगह गोलिया चलवाया।
हमने कई बार सरकार में रहकर आवाज उठाया.मईयां योजना हमने मात्र पांच माह मुख्यमंत्री रहते चालू किया। बिजली बिल माफ करने की घोषणा किया। हर प्राथमिक विद्यालय से हो भाषा का पढा़ई प्रारम्भ कराने का कार्य प्रारम्भ करवाया। पांच माह में तीन माह चुनाव प्रचार में लग गया जबकि दो माह में हीं यह सब योजना चालू किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने हो भाषा के लिये आंदोलन के दौरान हम प्रतिनिधि को बुलाकर हो भाषा को ठवी अनुसूची में शामिल करने की बात कही। गंगाराम कालुन्डिया, बीदर नाग, गुवा, खरसवां के आंदोलनकारियों को गोलियों से भूना. कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार से झारखण्ड का भला नहीं होने वाला है। संथाल परगना के लोगों के सामने अंग्रेजी सरकार झूक गई थी, लेकिन आज वहाँ बंग्लादेशी हमारे आदिवासी , मूलवासियों की जमीन लूट रही है, हमारी बहन, बेटियों से शादी कर हमारा अस्तित्व मिटाने का कार्य कर डेमोग्राफी बदल रहा है।
इन्हीं वजहों से 45 वर्ष बाद हमने जिस झामुमो को खून पसीना से सिंचा था उसे छोड़कर भाजपा में आ गये हैं। अगली सरकार भाजपा की भारी बहुमत से बनने जा रही है। जगन्नाथपुर से गीता कोडा़ को जीताकर सदन में अपना प्रतिनिधित्व करने हेतु भेजें। भाजपा हर बार आदिवासियों को सम्मान दिया, अलग झारखण्ड राज्य अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने दिया। कांग्रेस व राजद तो आदिवासियों को मिटाने में लगा है। अंग्रेजों ने भी आदिवासियों का धर्म कोड को नहीं हटा सका था, लेकिन कांग्रेस ने आपका धर्म कोड को हटा दिया। हम विश्वास दिलाते हैं कि हमारी सरकार बनते हीं संथाल समेत झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासियों का जमीन को जिस बंग्लादेशी ने कब्जा किया है, उसपर घर बनाकर रह रहा है, वैसे तमाम जमीनों को कब्जा मुक्त व घरों को तोड़ आदिवासियों को दिलायेंगे।
यहां की तमाम बंद पडी़ खदानों को खुलवाया जायेगा एवं उसमें आपको नौकरी दिलाया जायेगा, आपकी भावनाओं के अनुसार पूरे झारखण्ड का विकास होगा। सभी लाभुकों को वनाधिकार का पट्टा दिलाया जायेगा। हमने पेशा कानून भी लागू करने की तिथि निर्धारित की थी, शिक्षको, पुलिस की बहाली प्रारम्भ कर दिया था, लेकिन हमें हटाकर यह सब कार्य यह सरकार रोक दिया। बहाली के दौड़ में 18 गरीब युवकों को मरवा दिया। मईयां योजना की मार्केटिंग हेमंत सोरेन जो कर रहा है वह हमारी देन है। सरकार बनते ही गो गो दीदी योजना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर जनता को दिया जायेगा।
जगन्नाथपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्यासी पूर्व सांसद गीता कोडा़ ने कहा कि 13 नवम्बर को आप सभी अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक जाकर कमल छाप में वोट दें। पिछले पांच वर्षों में हेमंत सोरेन सरकार ने कोई विकास नहीं किया। पांच साल का हिसाब किताब नहीं है और जनता के पास आकर कहता है कि हमें समय नहीं मिला। हमने हेमंत सोरेन से आग्रह किया था कि यहाँ की बंद खदानें को खोलवाकर यहां के बेरोजगारों को रोजगार दें, यहाँ के आदिवासियों को वन पट्टा दो, लेकिन वह कुछ नहीं किया।
हेमंत सोरेन हर साल गुवा गोलीकांड में आप भोले भाले ग्रामीणों को बुला लेता है कि वन पट्टा देंगे. सभी मानकी-मुंडाओं को मोटरसाईकल देने की बात कहा. मोटरसाईकल की आस में मानकी-मुंडाओं ने अपने एक-एक सहयोगी को लेकर गये, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटा दिया. लेकिन हमारी सरकार आयी तो हम यहाँ की तमाम बंद खदाने खोलवाने, वनाधिकार का पट्टा देने का कार्य करेंगे। अब हम और आप दुबारा हेमंत सोरेन सरकार को मौका नहीं दे सकते हैं। अन्यथा हमारी व झारखण्ड की स्थिति और खराब हो जायेगी।
कार्यक्रम से पूर्व हो फिल्म इन्डस्ट्री की एक्ट्रेश पुष्पा, संजना, दीपिका, गंगाधर हेम्ब्रम, पुरती स्टार आदि भी अपनी टीम के साथ जनता का मनोरंजन किया एवं पूर्व सांसद गीता कोडा़ को भारी मतों से जीताने की अपील किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बिपीन पूर्वी एवं गोविन्द पाठक, मंगल सिंह गिलुवा, अजीत सिंह, रामाकांत महतो, जीप सदस्य लक्ष्मी सोरेन, शिवा बोदरा, संजीव राय, मधुसुदन तुबिड, राजू सांडिल (आजसू), इन्द्रजीत सामड, राजा सुरीन, रामा पांडेय, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा बिनोद बारीक, मुंडा मनचुडि़या सिधु, मुंडा कानुराम देवगम, इंटक नेता रमेश गोप, शंकर सिंह मुंडारी आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment