Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र सलाई चौक के बाद नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के टोंटो थाना अन्तर्गत बुंडू व बांकी गांव क्षेत्र में भी सारंडा ग्रामीण विकास समिति के नाम से लाल कपडे़ पर सफेद रंग से एक पार्टी विशेष के प्रत्यासी के समर्थन में वोट करने की अपील संबंधित बैनर लगाया गया है। सारंडा व कोल्हान के ग्रामीणों का कहना है कि यह बैनर रात के अंधेरे में किसी अज्ञात लोगों द्वारा लगाया गया है। बैनर लगाने के पीछे क्या मंशा, रणनीति अथवा साजिश है वह किसी को समझ में नहीं आ रहा है। लेकिन ऐसे बैनरों को लेकर चर्चायें काफी तेज है।
No comments:
Post a Comment