Guwa (Sandeep Gupta) । भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में आज सोमवार सुबह 11:00 बजे गुवा,बड़ाजामदा एवं नोवामुंड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली। इस रैली में कार्यकर्ताओं एवं जैन समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जगन्नाथपुर प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में वोट करने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी।
आज शाम 6:00 बजे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा। साथ ही प्रत्याशियों का लगा बैनर पोस्टर को भी प्रशासन के द्वारा हटा लिया जाएगा। इस दौरान बाइक रैली गुवा के विभिन्न घर मुहल्लों से होते हुए बड़ाजामदा पहुंची। वही बड़ा जामदा में भी लोगों से बढ़-चढ़कर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में वोट करने का अपील किया गया। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment