Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा एवं बडाजामदा व आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया। शुक्रवार को अहले सुबह विभिन्न नदी घाट पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य देने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास और सूर्य उपासना का यह महापर्व संपन्न हो गया। पूजा करने के बाद व्रतियों ने शर्बत से उपवास तोड़ा। घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लिया। गुवा के विभिन्न छठ घाट में अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत कथा का आयोजन किया गया।
वहीं बड़ाजामदा में भी बड़ी संख्या में लोगों ने नालदा एवं बड़ाजामदा बाजार स्थित छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और अपने एवं परिवार के लिए सुख, शांति एवं धन-धान्य की कामना की। सोमवार सुबह घाट पर आए श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की। गुवा के कारों नदी के किनारे उत्सव-सा माहौल था। काफी संख्या में लोग पूजा देखने पहुंचे थे।
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी छठ घाट पर मौजूद रहे। लाउडस्पीकर पर दिन भर छठ पूजा के गीत बजते रहे। इससे पहले गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों पर जुटे थे। छठ को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार का सहारनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment