Guwa (Sandeep Gupta) । युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने गुवा के शक्ति नगर निवासी अत्यन्त गरीब बेनुधर तांती के घर जाकर उनकी मृत बेटी के श्राद्ध कर्म हेतु राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध करा मदद की। बेनुधर तांती की पुत्री सुमित्रा तांती का निधन बीते दिनों राउरकेला इस्पात जेनरल अस्पताल में हो गया था। बेनुधर गुवा के होटलों में जंगल की सुखी लकड़ियों को बेच जैसे तैसे जीवन गुजर बसर कर रहा था। उसके पास बेटी का श्राद्ध कर्म हेतु पैसे अथवा जरुरी समान नहीं था। लेकिन सलीम कुरैशी ने उन्हें जरुरी मदद देकर भारी राहत देने का कार्य किया।
No comments:
Post a Comment