Upgrade Jharkhand News । चुनाव प्रचार के आखरी दिन चक्रधरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी। यह मोटरसाइकिल रैली चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करते हुए आगे बढ़ी. रैली चक्रधरपुर के आदिवासी मित्र मंडल से शुरू होकर करा, झरझरा, टोकलो, चारमोड़, लौजोड़ा, चैनपुर होते हुए उलीडीह मोड़ तक चली। इस दौरान मोटरसाइकिल रैली में बड़ी संख्या में डॉ विजय के समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।
सभी झंडा लेकर मोटरसाइकिल में चल रहे थे और डॉ विजय के समथन में नारे भी लगा रहे थे। रैली के दौरान डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा की चक्रधरपुर के विकास के लिए एक शिक्षित प्रत्याशी को जीतकर विधानसभा में जाना बेहद जरूरी है। इसलिए वे चुनाव मैदान में है। जनता का भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। जनता उन्हें एक उम्मीद भरी नजर से देख रही है।
इधर डॉ विजय के चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे विजय मेलगांडी ने भी कहा की ईद बार जनता के पास एक बेहतर विकल्प के रूप में डॉ विजय मौजूद हैं। बाकी दोनों प्रत्याशी ने कम से कम एक बार चक्रधरपुर के विधायक रहे, लेकिन उनके कार्यकाल में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। विजय मेलगांडी को भी उम्मीद है की डॉ विजय की जीत इस बार तय है।
No comments:
Post a Comment