Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. गलत कार्यों का बढा़वा देना व सहना आदि सब भ्रष्टाचार है : आरपी सेलवम, Encouraging and tolerating wrongdoings is all corruption: RP Selvam


Guwa (Sandeep Gupta) । सतर्कता विभाग, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के सहायक महाप्रबंधक सुमित कुमार के नेतृत्व में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का भव्य समापन समारोह सेल की मेघाहातुबुरु खदान के एचआरडी सेंटर में 4 नवम्बर की देर शाम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, विशिष्ट अतिथि सीजीएम एस एस साह, महाप्रबंधक ए के पटनायक, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन आदि अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। 


लोगों को संबोधित करते हुये सीजीएम आर पी सेलबम ने कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ गलत तरीके से पैसों या अन्य उपहार लेने से हीं जुडा़ नहीं है। बल्कि सत्य व निष्ठा का मतलब यह है कि उन्हें जो कार्य व जिम्मेदारी मिली है वह सहीं समय पर व ईमानदारी से पूरा करें। यह घर के एक आम सदस्य से लेकर सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों के अधिकारी से लेकर कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं पर भी लागू होता है। गलत कार्यों का बढा़वा देना व सहना आदि सब भ्रष्टाचार है। 


उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में बडा़ योगदान परिवार का होता है। घर के लोग व बच्चों को यह देखना चाहिए की उनके परिवार के सदस्य अगर कहीं बाहर से पैसे या कीमती वस्तुएं लाते हैं तो पहले उनसे सवाल होना चाहिए की यह कहां से एवं कैसे लाया गया। अगर गलत कार्यों से लाया गया तो उसका विरोध घर से होना चाहिए। कई ऐसे भी होते हैं जो काफी ईमानदार होते हैं लेकिन वह काम नहीं करते है, ऐसे लोगों से भी संस्थान व लोगों का काम बाधित होता है। 


कई बार लोगों को आपातकालीन स्थिति में जल्दी काम करना होता है, लेकिन कुछ लोग इसमें नियम-कानून को ताक पर रखते हुये हड़बडी़ में काम करते हैं जिस कारण वह कभी कभी निगरानी विभाग के दायरे में फंस जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपात स्थिति में भी धैर्य से तथा कानूनी प्रावधानों व नियमों का पालन कर काम करें ताकि वह किसी मुसीबत में नहीं फंस सके। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की प्रियोशी पौल, निक्क्षिता देवी, अराध्या नायक (सभी वर्ग 6). प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल से कंचन साव, अफसर परवीन, ज्योति बिरुवा. निबंध लेखन में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की अनवेशा दास, तेजस्व मिश्रा, कोमल कुमारी प्रगति सिंह (सभी वर्ग 9). प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल से भूमि कुमारी (12 वीं), शुभ मिस्टिकार (10 हवीं), रानी कुमारी (10 वीं) क्रमशः रहे. क्वीज प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु से महाप्रबंधक भी के सुमन (प्रथम), उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह एवं के माझी (द्वितीय), सहायक महाप्रबंधक के बी बहादुर तृतीय रहे। किरीबुरु खदान से विकास मिश्रा (प्रथम), रमेश कुमार सिन्हा, ए बनवारी, आर के मुंडा (सभी द्वितीय) एवं आर के यादव तृतीय रहे. इस दौरान दर्जनों सेल अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, महिलाएं आदि मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template