Guwa (Sandeep Gupta) । वन विभाग, किरीबुरु की टीम ने कार्यवाही करते हुये सारंडा जंगल से दो जेसीबी मशीन को जब्त किया है। दोनों जेसीबी मशीन से करमपदा से तोपाडीह (ओडिशा) के बीच रेलवे का केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा था। वन विभाग की बिना अनुमति के रिजर्व वन क्षेत्र में दोनों मशीन घुसकर कई पेड़-पौधे को नुकसान पहुंचाया तथा गड्ढा खोद मशीन को कार्य स्थल तक जाने के लिये रास्ता बना रहा था।
इस संबंध में सारंडा के संलग्न पदाधिकारी आइएफएस नीतीश कुमार ने बताया की सारंडा जंगल स्थित झारखण्ड-ओडिशा सीमा पर वन विभाग की बिना अनुमती के उक्त दोनों मशीन से गड्ढा खोदने, पेड़-पौधे को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। इसी मामले को लेकर कार्यवाही कर दोनों मशीन को जब्त कर मामले की जांच किया गया है।
No comments:
Post a Comment