Guwa (Sandeep Gupta) । जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद गीता कोडा़, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सोनाराम सिंकु एवं निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक सह झारखण्ड आंदोलनकारी मंगल सिंह बोबोंगा के बीच त्रिकोणीय रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इन तीनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ युद्ध स्तर पर जनसम्पर्क अभियान तेज किये हुये हैं। इन प्रत्याशियों के अलावे इस सीट पर झापा से लक्ष्मी नारायण गागराई, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से लक्ष्मी नारायण लागुरी, निर्दलीय कुशुम केराई, ज्याला कोड़ा एवं मानसिंह तिरिया मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला उक्त तीनों प्रत्याशियों के बीच हीं है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के चुनाव में मधु एवं गीता कोडा़ समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु 32,499 वोट पाकर पहले स्थान पर रहे थे। मंगल सिंह बोबोंगा झाविमो की टिकट पर चुनाव लडे़ थे एवं वह 20,893 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा प्रत्यासी सुधीर सुंडी 16,450 वोट के साथ तीसरे स्थान, आजसू प्रत्याशी मंगल सिंह सोरेन 14,222 वोट के साथ चौथे स्थान, निर्दलीय लक्ष्मी सोरेन 6,617 वोट, एआईटीसी से शन्नी सिंकु 5,062 वोट, निर्दलीय मानसिंह तिरिया को 4,415 वोट, नोटा को 4,092 वोट, जयारानी पाडे़या को 2,489 वोट, जगजीवन केराई को 1,709 वोट, जयसिंह सिंकु को 1,539 वोट, राजेश सिंकु को 1,396 वोट, सोनु कुंकल को 1,155 वोट, अमित कुमार लागुरी को 1,020 वोट प्राप्त किये थे।
भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी का अपना व गठबंधन से जुड़े पार्टियों का वोट बैंक, स्टार प्रचारकों की लंबी फौज व उनका समर्थन है, जबकि इस बार मंगल सिंह बोबोंगा का साथ पिछले बार के प्रत्याशी रहे मंगल सोरेन व कुछ अन्य प्रत्याशी दे रहे हैं। दूसरे दलों के नाराज नेताओं का भी सहयोग अंदर हीं अंदर मंगल सिंह बोबोंगा को मिलता नजर आ रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में नये राजनीतिक समीकरण बन व बिगड़ रहे हैं। कुछ समर्थक घट रहे हैं तो कुछ जुड़ रहे हैं। क्षेत्र के मुस्लिम व ईसाई मतदाता अभी चुप्पी साधे हुये हैं। वह सोनाराम सिंकु और मंगल सिंह बोबोंगा की स्थिति पर नजर रख उसका आंकलन कर रही है। इनमें से जो भी प्रत्याशी भाजपा गीता कोडा़ को हराने में सक्षम होगा उसके तरफ आखिरी समय में अपना वोट का ध्रुवीकरण कर सकती है। हालांकि दोनों प्रत्याशी मुस्लिम व ईसाई वोटरों पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं। लोग इस सीट पर अभी से हीं उक्त तीनों प्रत्याशियों का अलग-अलग जीत का दावा करते हुये उनपर बाजी भी लगाने लगे हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रायः वोटरों की चुप्पी सभी प्रत्याशियों की परेशानी बढा़ये हुये है।
No comments:
Post a Comment