Guwa (Sandeep Gupta) । मध्य विद्यालय गुवासाई स्कूल में आज बुधवार सुबह 11 बजे बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया एवं फाइलेरिया बिमारी से बचाव को लेकर स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू उदय चंद्र पासवान ने जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान एमपीडब्ल्यू उदय चंद्र पासवान ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि फाइलेरिया को आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी मच्छर के काटने से होता है। साथ ही मलेरिया नामक बीमारी भी मादा मच्छर के काटने से होता है।
मच्छर के काटने से बचने के लिए हमेशा मच्छरदानी लगाकर ही सोना चाहिए। और फाइलेरिया से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क दवाइयां वितरण की जा रही है। इसका सेवन साल में एक बार ही एक खुराक खाना पड़ता है। जागरुक करते हुए साथ यह भी कहा कि मलेरिया या फाइलेरिया से ग्रसित मरीज को तुरंत ही अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर की सलाह ले और इसका इलाज करवाना चाहिए,जो पूरी तरह से नि:शुल्क है।
No comments:
Post a Comment